Search

आक्सीजन प्लांट का बोकारो एसपी, एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिया जरुरी निर्देश

Bokaro: वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से फैल रहा है. कोरोना सांसों से रिश्तों की डोर को भी तोड़ रहा है. देशभर में कोविड के मरीज मेडिकल ऑक्सीजन के लिए परेशान हैं. राज्य में कोरोना के मरीजों के लिए जरूरी आक्सीजन को देखते हुए बोकारो प्रशासन भी चौकस है. हालांकि बोकारो देश के विभिन्न राज्यों को लिक्विड मेडिकल आक्सीजन आपूर्ति करने में जुटा हुआ है. लिहाजा बोकारो का प्रशासनिक अमला जिले के सेक्टर 12 स्थित तीन ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया. और यहां उत्पादन आपूर्ति की व्यवस्थाओं को समझा. देशभर में कोविड के मरीजों को हो रही ऑक्सीजन की कमी को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है. 

बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बोकारो ने बालीडीह एवं सेक्टर 12 स्थित तीन आक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया. और यहां प्लांट में ऑक्सीजन के उत्पादन आपूर्ति की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों ने आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी नहीं करने एवं इन सिलेंडरों का इस्तेमाल सिर्फ मेडिकल में करने का दिशा निर्देश भी दिया. साथ ही चास नगर निगम अंतर्गत लॉकडाउन के अनुपालन के लिए पैदल मार्च भी किया. पुलिस अधीक्षक ने चास थाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन हर हाल में करवाया जाय. हालांकि संकट की घड़ी में सबको धैर्य रखना भी जरूरी है.

Follow us on WhatsApp