सत्रः सदन में उठा प्रदूषण का मुद्दा, सरयू ने कहा – प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फैला रहा है भ्रम
फेज वन एनओसी मिलने के बाद एक साल में पूरा हो जाएगाः योगेंद्र
प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने राज सिन्हा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फेज वन एनओसी मिलने के बाद एक साल में पूरा कर लिया जाएगा. फेज टू एनओसी मिलने के बाद 15 महीने में पूरा होगा. वहीं झामडा की योजना तीन महीने में पूरी कर ली जाएगी. इसपर रागिनी सिंह ने भी कहा कि झरिया में पानी की समस्या है. नगर आयुक्त का भी रवैया ठीक नहीं है. मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि एनएचएआइ और रेलवे से एनओसी लेने का प्रयास हो रहा है. पत्राचार पर पत्राचार हो रहा है, लेकिन केंद्र नहीं सुन रहा है. इस पर स्पीकर ने कहा कि जब डीपीआर बन रहा था, तब रेलवे और एनएचएआइ से एनओसी लेना चाहिए था, इसके लिए उसी समय तत्पर रहना चाहिए था. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/naxalites-conspiracy-foiled-in-chaibasa-huge-quantity-of-weapons-and-explosives-recovered/">चाईबासामें नक्सलियों की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद