Search

नेता प्रतिपक्ष मामले पर बोले स्पीकर- मेरे पास कोई अधिकार नहीं, जिनके अधिकार में है, वो ही समझें

Ranchi: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र भी बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा. विधानसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली रहेगी. इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो का कहना है कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में पक्ष और विपक्ष के नेता की महत्वपूर्ण व्यवस्था होती है. सदन में नेता प्रतिपक्ष का नहीं होना दुखद है, लेकिन वे कर भी क्या सकते हैं, उनके अधिकार में कुछ नहीं है. जिनके अधिकार क्षेत्र में है, वो अपनी जवाबदेही समझें. विधानसभा में मॉनसून सत्र के संचालन की तैयारी को लेकर बुलायी गयी अधिकारियों की बैठक के बाद उन्होंने यह बात कही. गौरतलब है कि बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है, लेकिन उन्हें नेता प्रतिपक्ष दिये जाने का मामला कोर्ट और स्पीकर के न्यायाधिकरण में लंबित है. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-defends-monetization-plan-says-no-compromise-on-national-interest/">

 निर्मला सीतारमण ने  मौद्रिकरण योजना  का किया बचाव, कहा, चोरी-छिपे काम करना कांग्रेस की शैली, राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं

विधायकों के सवालों का स्पष्ट और समय पर जवाब देने का निर्देश

स्पीकर ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले कई औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती है. इसी के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलायी गयी. बैठक में अफसरों को सत्र के संचालन को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये. अफसरों को सदन में विधायकों की ओर से पूछे गये सवालों के जवाब स्पष्ट और समय पर देने का निर्देश दिया गया. सत्र के दौरान किसी तरह का व्यवधान न हो. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें- गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-out-of-5-people-who-entered-the-cave-hunting-3-died-of-suffocation/">गढ़वा:

शिकार करने गुफा में घुसे 5 लोगों में से 3 की दम घुटने से मौत, दो की तलाश जारी

कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से करना होगा पालन

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड के बाद जो स्थितियां पैदा हुई हैं, उसमें यह सत्र महत्वपूर्ण है. इस सत्र में कई नये विषय आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कोरोना की आक्रामकता जरूर कम हुई है, लेकिन खतरा बरकरार है. हमें एहतियात बरतना होगा. अगर विधानसभा जैसी जगह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ, तो इसका गलत संदेश जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp