Ranchi: झारखंड में सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया को गति देते हुए राज्य सरकार ने आज एक बार फिर भव्य नियुक्ति पत्र वितरण किया. मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कुल 1910 सीजीएल के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इनमें से 26 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए. शेष अभ्यर्थियों को विभागीय स्तर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कल्पना सोरेन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सांसद महुआ माजी, विधायक विकास कुमार मुंडा, राजेश कच्छप, अमित कुमार, संजय कुमार यादव, सुरेश कुमार बैठा, जिग्गा सुसारन होरो, संजीव सरदार, सुखराम उरांव, सविता महतो सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इसके अलावा डीजीपी झारखंड तदाशा मिश्रा, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, वित्त सचिव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य सचिव अविनाश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, पौधा एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया.
अविनाश कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि “लगभग एक महीने पहले ही राज्य सरकार द्वारा करीब 9000 सरकारी नौकरियां दी गई थीं और आज पुनः विभिन्न विभागों की रिक्तियों पर 1900 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं. आज का दिन आप सभी के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है. सरकारी सेवा में चुनौतियां जरूर आएंगी, लेकिन यही जनसेवा का सबसे सशक्त मंच भी है. उन्होंने सभी नव-नियुक्त कर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनसे पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया.
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यह केवल मदद नहीं बल्कि आर्थिक और सामाजिक न्याय का माध्यम है. अब तक लगभग 68 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं. राज्य में कुल 1.60 लाख स्वीकृत सरकारी पद हैं. जैसे-जैसे ये पद भरेंगे, हमें युवाओं के लिए रोजगार के नए विकल्प भी तलाशने होंगे.
उन्होंने बताया कि एमएसएमई के माध्यम से 6 लाख 78 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है और दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में भी अपार संभावनाएं हैं. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वरोजगार के लिए बैंक ऋण में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के अंतिम दौर में जिस तरह की ऐतिहासिक नियुक्तियां मिल रही हैं, यह केवल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वजह से संभव हुआ है. विपक्ष केवल बयानबाजी करता है, जबकि हमारी सरकार जमीन पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नव-नियुक्त कर्मियों की भूमिका राज्य को आगे बढ़ाने में निर्णायक होगी.
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने कही ये बात
* नेबल आइशा कुजूर ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आदिवासी संस्कृति ने उन्हें प्रकृति और समाज से जुड़कर कार्य करने की सीख दी है.
* कविता कुमारी पहाड़िया ने लंबे संघर्ष के बाद मिली सफलता के लिए सरकार और परिवार का धन्यवाद किया.
* नीशा तिग्गा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के कारण उनका सपना साकार हो सका.
* अनिल रजक (कोडरमा) ने बताया कि पिता के निधन के बाद ऑटो चलाकर पढ़ाई की और आज सरकारी सेवा में चयनित हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment