Search

हितकारी और प्रिय वचन बोलना उत्तम सत्य धर्म : माताजी

Hazaribagh: दस लक्षण पर्व के पांचवें दिन रविवार को बाडम बाजार और बड़ा बाजार जैन धर्मशाला में उत्तम सत्य धर्म मनाया गया. इस अवसर पर प्रवचन में आर्यिका रत्न 105 प्रतिभामति माताजी व आर्यिका 105 सुयोगमति माताजी ने कहा कि दूसरों के मन में संताप उत्पन्न करने वाले निष्ठुर और कर्कश कठोर वचनों को त्याग कर सबकी हितकारी और प्रिय वचन बोलना उत्तम सत्य धर्म है. अप्रिय सत्य भी असत्य की कोटि में आ जाता है. कहा कि क्रोध, लोभ और हंसी मजाक के कारण ही झूठ बोला जाता है. जहां न झूठ बोला जाता है, न ही झूठा व्यवहार किया जाता है, वही लोकहित का साधक सत्य धर्म होता है. माताजी ने कहा कि हमें कठोर, कर्कश और मर्मभेदी वचनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. मौके पर भाद्र शुक्ल अष्टमी को 1008 भगवान पुष्पदंत जी का निर्वाण दिवस मनाया गया. वहीं माताजी के दीक्षा गुरु 108 आचार्य आर्जव सागर जी महाराज का 55वां अवतरण दिवस भी मना. इससे पहले दोनों मंदिर में अभिषेक शांतिधारा के बाद माताजी के सानिध्य में सत्य धर्म की पूजा की गई. साथ ही पुष्पदंत भगवान का निर्वाण महोत्सव निर्वाण लड्डू चढ़ाकर मनाया गया. निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य जैन युवा परिषद के सदस्यों और जिनवाणी मंडल की महिला सदस्यों को प्राप्त हुआ. इसे भी पढ़ें–  आर्थिक">https://lagatar.in/good-news-on-the-economic-front-india-will-be-the-worlds-third-largest-economy-by-2029-sbi-report/">आर्थिक

मोर्चे पर गुड न्यूज, 2029 तक भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी : एसबीआई की रिपोर्ट
वहीं पुण्य अर्जक प्रदीप-रीता अजमेरा और अशोक-शोभा पाटोदी को प्राप्त हुआ. माताजी को जिनवाणी देने का सौभाग्य पाठशाला के बच्चे-बच्चियों और जैन युवा परिषद की सदस्यों को प्राप्त हुआ. इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच पेंटिंग की प्रतियोगिता हुई. संध्या में दोनों मंदिरों में भव्य आरती की गई. वहीं जैन युवा परिषद की ओर से ``किस्मत अपनी अपनी`` नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. पावन वर्षा योग के मुख्य संयोजक निर्मल जैन गंगवाल ने बताया कि सोमवार को धूप दशमी है. कई सुहागिन महिलाएं धूप दशमी का व्रत करेंगी और हजारीबाग के दोनों जैन मंदिरों व इचाक जैन मंदिर में धूप चढ़ाया जाएगा. इसे भी पढ़ें– आज">https://lagatar.in/cant-criticize-pm-modi-today-danger-of-going-to-jail-said-former-supreme-court-judge/">आज

पीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते, जेल जाने का खतरा, बोले, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, कानून मंत्री बरसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp