Jamshedpur : सिहंभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भारतीय रेल एवं हवाई जहाज में उच्च एवं गहन स्वास्थ्य सेवा हेतु सीट आरक्षित कर उचित चिकित्सा सेवा बहाल करने का अनुरोध किया है. जिससे गंभीर बीमारियों एवं आपातकाल की स्थिति में जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके.
सभी लोग एयर एंबुलेंस की सुविधा नहीं ले पाते: मूनका
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि मरीजों को कई बार गंभीर बीमारियों या आपात स्थिति में इलाज के लिए बड़े शहर या महानगरों जाना पड़ता है, जहां अच्छे अस्पताल, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है. वर्तमान परिस्थिति में मरीजों को आपात स्थिति में ले जाने के लिये सिर्फ एयर एंबुलेंस ही एकमात्र विकल्प है. लेकिन इसका किराया इतना अधिक है कि बहुत ही कम लोग इसकी सुविधा ले पाते है. ऐसी परिस्थिति में सामान्य मरीज जाने की सस्ती व्यवस्था न होने के कारण वे सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल्स के इलाज का लाभ नहीं उठा पाते हैं. जिसके परिणामस्वरूप कई बार मानव जीवन का नुकसान उठाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: पूर्वी सिंहभूम में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 2,34,200 आवेदन हुए जमा
ट्रेन का एक कूपा गहन चिकित्सा कंपार्टमेंट के रूप में विकसित हो
चैम्बर अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि प्रत्येक ट्रेन में सेकेंड या थर्ड एसी का एक कूपा गहन चिकित्सा कंपार्टमेंट के रूप में विकसित किया जाए. जिसमें ऑक्सीजन समेत अन्य जीवन रक्षक दवाइयां, सुविधा उपलब्ध हो. जिससे कम खर्च में मरीजों को बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था के साथ पहुंचाया जा सके. इसके लिए अतिरिक्त किराया लिया जा सकता है.
देश हित व समाज हित में ऐतिहासिक कार्य होगा: मानव केडिया
चैम्बर के महासचिव मानव केडिया ने कहा कि रेल एवं हवाई जहाज में उच्च एवं गहन स्वास्थ्य सेवा के लिए सीट आरक्षित एवं उचित चिकित्सा सेवा बहाल हो जाने से देश हित, समाज हित में एक ऐतिहासिक निर्णय एवं कार्य होगा. चैम्बर ने पत्र की प्रतिलिपि रेल मंत्री अश्विन वैष्णव एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी भेजी है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: कैट ने की चुनाव आयोग से विधानसभा चुनावों में ई-वोटिंग शुरू करने की मांग