Search

45+ लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पंचायत स्तर पर चलेगा विशेष अभियान

Dumka: 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए शुक्रवार से विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान को सप्ताह में 3 दिन और जून माह में 12 दिनों तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत पंचायत स्तर पर टीकाकरण किया जायेगा. जिसके लिए प्रतिदिन 9,000 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि जिले के 206 पंचायतों में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 45 प्लस लोगों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान पूरे जून माह में चलेगा.

इसे भी पढ़ें- गवाह">https://lagatar.in/dc-suspended-two-for-negligence-in-work/81349/">गवाह

की सेहत का नहीं रखा ध्यान, थाने में हुई थी मौत, डीसी ने दो को किया सस्पेंड

प्रतिदिन 9,000 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य

इसके तहत जिले को प्रतिदिन 9,000 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य दिया गया है. पिछली बार पंचायत स्तर पर चलाये गये ऐसे ही अभियान में प्रतिदिन 13,000 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था. सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि जिले में 45 प्लस लोगों के लिए अभी वैक्सीन की 41,000 डोज उपलब्ध है. अबतक जिले में 45 से अधिक उम्र के 29 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/39-teachers-of-ranchi-lost-their-lives-in-the-second-wave-of-corona/81376/">कोरोना

की दूसरी लहर में रांची के 39 शिक्षकों ने गंवाई जान

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment