Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल (SBPS) की कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए निकटवर्ती स्थान पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और समस्या समाधान जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करना था. साथ ही इस भ्रमण ने उन्हें सांस्कृतिक अनुभव और पर्यावरण के प्रति जागरूकता से जोड़ने का अवसर भी प्रदान किया. यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने कई मजेदार गतिविधियों में भाग लिया, जैसे मनोरंजक खेल और पूल पार्टी. इस दिन की सबसे विशेष गतिविधि थी ‘पनाश-2025’ नामक प्रतिभा पहचान प्रतियोगिता.
इसमें विद्यार्थियों को ‘मिस्टर और मिस अकोम्प्लिश्ड‘, ‘मिस्टर और मिस टैलेंटेड‘, ‘मिस्टर और मिस इनक्रेडिबल‘, ‘मिस्टर और मिस स्पेक्टाक्युलर‘ तथा ‘मिस्टर और मिस रिमार्केबल‘ जैसे खिताब दिए गए. इसके बाद डीजे और ओपन फ्लोर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया. इस यात्रा ने विद्यार्थियों में सहयोग, समस्या समाधान एवं व्यक्तित्व विकास के कौशल को और मजबूत किया.
इस आयोजन ने विद्यार्थियों को एक-दूसरे से घुलने-मिलने और अपने कौशल को निखारने का अद्भुत अवसर प्रदान किया. यह मिलन समारोह बेहद सफल रहा और विद्यार्थियों के लिए यादगार अनुभव बन गया. प्राचार्या परमजीत कौर ने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में सावधानी और समझदारी से जीवन जीने की सलाह दी, क्योंकि यह उनके करियर और जीवन का महत्वपूर्ण दौर है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने और सोच-समझकर निर्णय लेने की प्रेरणा दी. साथ ही, उन्होंने ‘पनाश-2025’ में विभिन्न खिताब जीतने वाले विद्यार्थियों को बधाई भी दी.
इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500