Search

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष पूजा अर्चना

Ranchi :  झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर गढ़वा के श्री बंशीधर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव विशेष रूप से उपस्थित थे. विधायक अनंत प्रताप देव ने बताया कि शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं है.  वे वर्तमान में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. भगवान से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की गई.

 

प्रदीप यादव ने सीएम से ली शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी


पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने शिबू सोरेन की सेहत के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बताया कि शिबू सोरेन की स्थिति फिलहाल गंभीर जरूर है, लेकिन स्थिर बनी हुई है. प्रदीप यादव ने कहा कि हम सभी ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.

 

Follow us on WhatsApp