Search

विधानसभा का विशेष सत्र : BJP विधायकों ने किया जमकर हंगामा, लगाये जय श्री राम के नारे

Ranchi : सोमवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत प्रस्ताव रखा. विश्वास मत प्रस्ताव रखने के दौरान हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा बेचने का आरोप लगाया. जिसके बाद बीजेपी विधायको ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गये और रिपोर्टिंग टेबल पर खड़े हो गये. पढ़ें - पेटीएम">https://lagatar.in/paytm-shares-fall-by-6-3-percent-investors-drowned-3000-crores/">पेटीएम

के शेयरों में 6.3 फीसदी की गिरावट, निवेशकों के 3000 करोड़ डूबे
इसे भी पढ़ें - बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-has-not-left-babulal-marandi-to-live-deepika-pandey-singh/">बीजेपी

ने बाबूलाल मरांडी को रहने लायक नहीं छोड़ा- दीपिका पांडे सिंह

सीएम से माफी मांगने की मांग करते रहे 

बीजेपी विधायक हंगामा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से माफी मांगने की मांग करने लगे. इस दौरान भारत माता की जय जय श्री राम के नारे भी लगाये. स्पीकर के बार- बार कहने पर भी बीजेपी विधायक अपने सीट पर नहीं गये और हंगामा करते रहे. स्पीकर ने बीजेपी विधायकों के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि आप लोग सवाल का जवाब लॉजिक से दें. इस तरह हंगामा ना करें.इसके बावजूद भी भाजपा विधायक मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान वापस अपनी सीट पर नहीं गये.
इसे भी पढ़ें - किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cgm-honored-the-teachers-of-project-central-school-on-teachers-day/">किरीबुरू

: शिक्षक दिवस पर प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल के शिक्षकों को सीजीएम ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp