Search

MBBS, BDS व BHMS में प्रवेश के लिए विशेष स्ट्रे राउंड ऑनलाइन काउंसलिंग

Ranchi :  झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने रिक्त कोटा सीटों पर MBBS, BDS और BHMS पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विशेष स्ट्रे राउंड ऑनलाइन काउंसलिंग की जानकारी जारी की है.स यह काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुसार कराई जाएगी. 

 

बोर्ड के अनुसार, 19 दिसंबर 2025 को खाली सीटों की सूची (सीट मैट्रिक्स) जारी की जाएगी. नए अभ्यर्थी 20 दिसंबर 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं, वे 21 दिसंबर 2025 सुबह 10 बजे तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. 

 

21 दिसंबर 2025 को विशेष स्ट्रे राउंड की राज्य मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी. इसी दिन से सीट चुनने के लिए विकल्प भरने (चॉइस फिलिंग) की प्रक्रिया शुरू होगी. विकल्प भरने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 है. जरूरत पड़ने पर 23 दिसंबर की शाम 6 बजे के बाद विकल्पों में बदलाव भी किया जा सकेगा. 

 

सीट मिलने वाले अभ्यर्थियों के लिए अस्थायी सीट आवंटन पत्र 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच जारी किए जाएंगे. इसी समय संबंधित कॉलेजों में जाकर दस्तावेजों की जांच और नामांकन (एडमिशन) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. 

 

बोर्ड ने साफ किया है कि जिन अभ्यर्थियों के नाम 29 नवंबर 2025 को जारी स्ट्रे वैकेंसी राउंड की राज्य मेरिट सूची में पहले से शामिल हैं, उन्हें दोबारा पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है. वहीं, 14 दिसंबर 2025 को जारी संशोधित मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों और नए उम्मीदवारों को फिर से पंजीकरण करना होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे सभी तिथियों का ध्यान रखें और समय पर प्रक्रिया पूरी करें. 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp