Search

विशेष सप्ताहांत कोविड-19 गहन टीकाकरण अभियान संपन्न, 11 जून से दूसरा चरण

Bokaro: कोविड टीकाकरण काम में रफ्तार लाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमण से सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. लिहाजा स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को विशेष सप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में रविवार को तीसरे और आखिरी दिन भी जिले में विशेष सप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया. उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों बेरमो, चंदनकियारी, चास, गोमिया, जरीडिह, कसमार, नवाडीह, पेटरवार एवं चंद्रपुरा में अभियान के तहत टीकाकरण का काम किया गया. जिसके अंतर्गत 45 साल से उपर के लोगों को टीका लगाया गया. साथ ही उन्हें कोविड अनुकुल व्यवहार का आगे भी पालन करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/thieves-targeted-mobile-shop-dumka-theft-about-one-lakh/83371/">दुमका

में चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, एक लाख का नुकसान

जानिए कब होगा अगले चरण का टीकाकरण

उपायुक्त राजेश सिंह ने अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों को कोविड टीकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते 11 जून से फिर विशेष सप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान तीन दिनों तक चलेगा. इस सप्ताह जहां जो कमी रह गई, उसे दुरूस्त करते हुए पूरे उर्जा के साथ अगले हफ्ते टीकाकरण अभियान को रफ्तार देना है. लोगों को विशेषकर ग्रामीण/विस्थापित क्षेत्र एवं दूर–दराज के लोगों को बताएं कि टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय है. इसलिए टीकाकरण अभियान में हिस्सा लें और अपने और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करें. इस कार्य में अभी से सभी को जुटने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने प्रथम विशेष सप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर इससे संबंधित सभी अधिकारियों को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें- बांस">https://lagatar.in/electricity-supply-is-being-done-by-swinging-wire-with-the-help-of-bamboo-a-big-accident-can-happen-anytime/83389/">बांस

के सहारे झूलती तार से हो रही बिजली की सप्लाई, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

टीकाकरण अभियान के संचालन में सहयोगी

विशेष सप्ताहांत कोविड-19 के गहन टीकाकरण अभियान के सफल संचालन में प्रखंड व जिला स्तरीय अधिकारियों ने पूरी टीम के तरह काम किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी जिले से विभिन्न प्रखंडों के लिए प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों ने अभियान के संचालन और इसके उद्देश्य को पूरा करने के लिए लगातार जुटे रहे. समय-समय पर मार्ग दर्शन देकर अभियान के प्रदर्शन में सुधार लाया.

इसे भी पढ़ें- खूंटी">https://lagatar.in/son-died-road-accident-khunti/83401/">खूंटी

में सड़क हादसे में पुत्र की मौत, नहीं मिला एंबुलेंस

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp