Search

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : राजभवन में विशेष योगाभ्यास, राज्यपाल संतोष गंगवार ने लिया भाग

Ranchi : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजभवन परिसर में एक विशेष सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वयं इस कार्यक्रम में भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया. उनके साथ राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी और योग प्रेमियों ने भी इस विशेष सत्र में भाग लिया.

 

राज्यपाल ने लोगों को नियमित योग करने के लिए किया प्रेरित 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः काल में हुई, जहां प्रशिक्षित योगाचार्यों के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया. योगाभ्यास के पश्चात राज्यपाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनको नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि योग संपूर्ण विश्व को भारत की ओर से दिया गया एक अमूल्य उपहार है. यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक संतुलित और स्वस्थ जीवनशैली है. मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य के लिए योग अत्यंत लाभकारी है. राजभवन परिसर में कार्यक्रम के दौरान लगातार "जो करे योग, वह रहे निरोग" जैसे नारों से वातावरण उत्साहित और प्रेरणादायी बना रहा. 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp