Search

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची में चला नशा मुक्ति अभियान, अफसरों ने किया योग

अफसरों ने दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Ranchi :   अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में जिला खेल विभाग की ओर से योग सत्र और नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल लोगों को योग के लाभों से परिचित कराना था, बल्कि युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना भी था. 

योग करने से शरीर तो फिट रहता ही, मानसिक तनाव भी दूर होता

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह समेत कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया.  अधिकारियों ने कहा कि योग केवल शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि एक सकारात्मक जीवनशैली है. वर्तमान समय में नशा एक बड़ी समस्या बन चुकी है. इससे बचने के लिए युवाओं को खेल और योग जैसी अच्छी चीजों में भाग लेना चाहिए. योग करने से न सिर्फ शरीर फिट रहता है, बल्कि मानसिक तनाव भी दूर होता है. 


नशा मुक्ति का संदेश

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने युवाओं को नशे से दूर रहने और सक्रिय जीवन जीने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जिले में आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की जाएगी. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp