Search

राजनीतिक गलियारों में कयास... अखिलेश के खिलाफ अपर्णा यादव को करहल से उतार सकती है भाजपा

Lucknow :   खबर है कि  हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अपने जेठ अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि अखिलेश कल सोमवार को करहल से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा ने इस सीट के लिए अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस की ओर से ज्ञानवती यादव और बीएसपी से कुलदीप नारायण यहां से चुनाव लडेंगे.  करहल में 1989 से सपा का दबदबा रहा है. 2017 में भी यहां सपा के प्रत्याशी सोवरन सिंह यादव जीते थे. करहल यादव बाहुल्य सीट है.  इस सीट पर भाजपा सिर्फ एक बार 2002 में ही जीत दर्ज कर पायी है. इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/election-commissions-decree-ban-on-exit-polls-in-five-states-from-february-10-to-march-7-punishment-will-be-given-if-the-rules-are-broken/">चुनाव

आयोग का फरमान, पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक, नियम तोड़ा तो मिलेगी सजा

मैनपुरी की चारों सीटों पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट पड़ेंगे

मुलायम सिंह परिवार के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी की चारों सीटों पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट पड़ेंगे.   सपा ने चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है,  तो भाजपा ने अब तक तीन सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किये हैं.  करहल से भाजपा अखिलेश यादव को चुनौती दे सकने वाले प्रत्याशी की तलाश में है. राजनीतिक गलियारों सहित  मैनपुरी और आसपास के इलाकों में इस बात की चर्चा है कि भाजपा अपर्णा को अखिलेश के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती है. इसके कयास इसलिए लग रहे हैं क्योंकि शनिवार को एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में अपर्णा ने इस बात के संकेत दिये कि वह करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. इसे भी पढ़ें :  बापू">https://lagatar.in/rahul-gandhis-tweet-on-bapus-death-anniversary-a-hindutvavadi-shot-gandhiji/">बापू

की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का ट्वीट, एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी…

पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी

अपर्णा यादव ने कहा है कि यदि पार्टी कहेगी तो वे करहल सीट से भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.  उन्होंने कहा, लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं. अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी. पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है. अखिलेश यादव  के खिलाफ अगर अपर्णा यादव करहल सीट से चुनाव लड़ती हैं तो यहां का मुकाबला बड़ा दिलचस्प होना तय है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp