Search

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय को लेकर अटकलों का बाजार गर्म, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष से की मुलाकात

Patna: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय की मुलाकात दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेव से होने के बाद सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोग कयास लगाने लगे कि क्या रितेश पांडेय बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि इस मुलाकात के बाद उनका कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जबकि सियासी हल्कों में चर्चाएं तेज हो गई है.


प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी छोड़ने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत और राजनीतिक कारणों से लिया गया फैसला है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि, प्रशांत किशोर के प्रयासों और जन सुराज के मूल विचारों के प्रति उनके मन में सम्मान है. साथ ही कहा कि, मौजूदा हालात में वे खुद को इस अभियान के साथ आगे नहीं देख पा रहे थे. उन्होंने भविष्य की योजना पर कुछ भी कहने से परहेज किया है. 


बता दें, साल 2025 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में रितेश पांडे ने प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज पार्टी’ की टिकट पर रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट चुनाव लड़े थे. लेकिन, वे चुनाव हार गए थे. हालांकि हार के बावजूद भी वे जन सुराज पार्टी के अभियान से जुड़े रहे और जमीनी स्तर पर संगठन के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. वहीं, विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी को एक भी सीट  जीतने में कामयाब नहीं हुई थी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp