Patna: मकर संक्रांति के मौके पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. जिसमें वे अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, छोटे भाई तेजस्वी यादव, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित कई बीजेपी नेताओं को भी आमंत्रित किया था. लालू यादव भी अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के भोज में परिवार सहित शामिल हुए.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भोज में शामिल हुए. वहीं, लालू यादव ने कहा कि तेजप्रताप से कोई नाराजगी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि भोज में सबको शामिल होना चाहिए. बता दें कि बिहार में दही-चूड़ा भोज का आयोजन लालू प्रसाद यादव ने ही शुरू किया था. उनका सियासी चूड़ा-दही भोज काफी मशहूर था. लेकिन इस बार लालू प्रसाद यादव के घर दही-चूड़ा भोज का आयोजन नहीं किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment