Search

रांची में फल-फूल रहा IPL का सट्टा बाजार, हर दिन लग रहा करोड़ों रुपये

Vinit Upadhyay

Ranchi: रांची में आईपीएल का सट्टाबाजार जबरदस्त तरिके से फल फूल रहा है. सिर्फ रांची जिले में रोजाना 10 करोड़ रूपये का सट्टा लग रहा है. सट्टा आईपीएल के हर मैच पर लगता है और इस सट्टाबाजार को रांची के अलग अलग हिस्सों से कंट्रोल किया जा रहा है. इस सट्टा बाज़ार में हर उम्र और तबके के लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आईपीएल के मैचों में सट्टेबाज़ी की पहली कड़ी है टॉस, टॉस के बाद कौन सी टीम जीतेगी, कौन सी टीम हारेगी और कौन सा बल्लेबाज कितना रन बनाएगा कौन सा गेंदबाज़ कितने विकेट चटकायेगा, इन सब पर सट्टा लग रहा है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/ipl2-new.jpg"

alt="" class="wp-image-52931"/>

रांची के कई क्षेत्रों से हो रही सट्टेबाजी

रांची में रातू रोड,अपर बाजार ,पंडरा ,लालपुर, कांटाटोली, मेन रोड, हटिया, सिंह मोड़, धुर्वा, नामकुम, बूटी मोड़, बीआईटी मेसरा और ओरमांझी समेत लगभग सभी गली मोहल्लों में सट्टा लगाने वाले और आपके पैसों को दांव पर लगवाने वाले दोनों ही आसानी से मिल जायेंगे.

IPL  के हर गेंद पर लग रहा पैसा

क्रिकेट और  क्रिकेटरों के प्रशंषकों के अलावा कई लोग ऐसे हैं जो आईपीएल के हर मैच के टॉस से लेकर हर बॉल को न सिर्फ गंभीरता से देखते हैं बल्कि हर गेंद पर पैसे भी लगता हैं. सट्टे के इस कारोबार में कई लोगों रातों रात लाखों- करोड़ों रूपये कमाकर मालामाल हो रहे हैं तो कई लोग ऐसे हैं जो कंगाल होकर कर्ज में डूब रहे हैं. IPL का सट्टा बाजार कोड के हिसाब से चल रहा है. जिसे खेलने वाला और खिलाने वाले दोनों ही बखूबी समझते हैं.

मैच में सट्टा लगाने वाले लोगों को बुकी अपनी लाइन से जोड़ता है. लाइन से जोड़ने के एवज में सट्टा लगाने वाले व्यक्ति को बुकी को उतनी राशि नगद देनी पड़ती है. जिसके बाद वह उस लाइन में मिली आईडी पर अपने मोबाइल से ही सट्टा लगा सकता है. बुकी द्वारा दी गयी आईडी में 20 ओवर की लंबी पारी, दस ओवर के सेशन और छह ओवर के सेशन पर सट्टा लगाने का ऑप्शन उपलब्ध है. मैच की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक भाव चढ़ता-उतरता रहता है. सट्टा लगाने वाले पसंदीदा टीम पर भाव के हिसाब पर सट्टा लगाते है. अगर उनकी टीम जीती तो भाव के हिसाब से पैसा मिलता है और अगर टीम हारी तो लाइन देने वाले सख्स को आपको पैसे देने होंगे.

Follow us on WhatsApp