Search

SpiceJet बेचेगी अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी, तैयारी शुरू, खबर से शेयर में 15.33 फीसदी का उछाल

LagatarDesk : विमानन कंपनी स्पाइसजेट पर पिछले सुरक्षा से जुड़े मसलों को लेकर दबाव बना हुआ है. इस बीच कंपनी को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. कंपनी के प्रवर्तक अजय सिंह के मुताबिक, स्पाइजेट अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. इसको लेकर कंपनी ने मध्यपूर्व की एक बड़ी विमानन कंपनी के साथ बातचीत शुरू कर दी है. इसके अलावा एक और बड़ी भारतीय कंपनी के साथ बातचीत जारी है. (पढ़ें, मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-minister-mithlesh-pradeep-who-is-bad-on-the-question-of-ground-water-do-not-humiliate-the-minister-the-purpose-is-to-warn/">मानसून

सत्र : ग्राउंड वाटर के सवाल पर बुरे फंसे मंत्री मिथलेश ,प्रदीप- मंत्री को नीचा दिखाना नहीं, सचेत करना मकसद)

लगातार हो रहे घाटे से निपटने के लिए कंपनी ने हिस्सेदारी बेचने की योजना बनायी 

गौरतलब है कि एयरलाइंस कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है. इससे निपटने के लिए कंपनी ने हिस्सादारी बेचकर पैसा जुटाने की योजना बनाई है. इसके अलावा भी एयरलाइंस को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं तकनीकी समस्या के बाद एयरलाइन को अभी मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी करने है. बता दें कि स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह के पास कुल 60 फीसदी की हिस्‍सेदारी है. इसे भी पढ़ें : BRAKING">https://lagatar.in/braking-jmm-will-support-upa-candidate-margaret-alva-in-vice-presidential-election-shibu-soren-decides/">BRAKING

: उपराष्ट्रपति चुनाव में यूपीए प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगा JMM, शिबू सोरेन ने लिया फैसला

खबर के बाद स्पाइसजेट के शेयरों को लगे पंख

स्पाइसजेट में हिस्सेदारी बेचने की खबर से स्पाइसजेट के शेयरों में पंख लग गये. कंपनी के शेयरों में करीब 15.33 फीसदी का उछाल आ गया. जिसके बाद एक शेयर की कीमत बढ़कर 51.15 रुपये पर पहुंच गयी. एक दिन पहले स्पाइसजेट के शेयर 44.4 के स्तर पर समाप्त हुए थे. इसे भी पढ़ें : मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-hsrp-number-will-soon-be-available-to-old-registered-vehicle-owners/">मॉनसून

सत्र : पुराने रजिस्टर्ड वाहन मालिकों को जल्द उपलब्ध होगा HSRP नंबर, मंत्री ने दिया आश्वासन

कंपनी ने इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी का पूरा बकाया चुकाया 

मालूम हो कि फिलहाल कंपनी डीजीसीए के लगाये गये. सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से एयरलाइन फिलहाल आधी उड़ानों का परिचालन ही कर पा रही है. लेकिन कंपनी अपने बैलेंस शीट को भी सुधारने का काम कर रही है. स्‍पाइसजेट ने एक दिन पहले बताया था कि उसने इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी (एएआई) का पूरा बकाया चुका दिया है. जिसके बाद एएआई ने स्पाइसजेट की 50 करोड़ की बैंक गारंटी को रिलीज कर दिया है. इसे भी पढ़ें : RBI">https://lagatar.in/rbis-three-day-mpc-meeting-begins-repo-rate-may-increase-by-35-basis-points/">RBI

की तीन दिवसीय MPC बैठक शुरू, 35 बेसिस पाइंट बढ़ सकता है रेपो रेट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp