Search

Splitsvilla 16 : उर्फी जावेद के मिस्ट्री बॉक्स से बढ़ी टेंशन, हिमांशु अरोड़ा होंगे बाहर

Lagatar desk : स्प्लिट्सविला 16 के सातवें एपिसोड में रोमांच और टेंशन चरम पर पहुंच गई है. शो की होस्ट और ‘मिसचीफ मेकर’ उर्फी जावेद ने एक ऐसा बड़ा ट्विस्ट पेश किया है, जिसने पूरे विला का खेल बदल कर रख दिया है. एपिसोड 7 में सामने आया मिस्ट्री बॉक्स कंटेस्टेंट्स की किस्मत तय करने वाला साबित हो सकता है. 

 


इस एपिसोड में सभी की नजरें कंटेस्टेंट हिमांशु अरोड़ा पर टिकी हुई हैं, जो कथित तौर पर खतरे के जोन में बताए जा रहे हैं. जैसे ही ओरेकल अपना फैसला सुनाने वाला है और कंटेस्टेंट हाई-वोल्टेज डोम सेशन के लिए तैयार होते हैं, मिस्ट्री बॉक्स एंट्री लेकर आता है, जो गेम में एक नई अनिश्चितता जोड़ देता है.

 

 

खतरे में हिमांशु अरोड़ा


हिमांशु अरोड़ा का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. हालिया गठबंधनों में बदलाव और लेटेस्ट टास्क में खराब प्रदर्शन के चलते उनकी स्थिति कमजोर नजर आ रही है. सेट से आ रही खबरों के मुताबिक, हिमांशु अगले एविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट हो सकते हैं. हालांकि, स्प्लिट्सविला के खेल में आखिरी पल तक कुछ भी तय नहीं होता.

 

मिस्ट्री बॉक्स के आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि इसमें पावर कार्ड, एविक्शन शील्ड या फिर कोई ऐसा ट्विस्ट हो सकता है, जो हिमांशु को एक और मौका दे दे. वहीं कुछ का मानना है कि यह ट्विस्ट उन्हें पार्टनर बदलने पर मजबूर कर सकता है.

 

सुरक्षित कपल्स की लिस्ट


इस बीच, लेटेस्ट टास्क जीतकर प्यार विला में सुरक्षित रहने वाले तीन कपल हैं
हिमांशु और दीक्षा
योगेश और आकांक्षा
टेने और सदाफ

हालांकि, प्रोमो के मुताबिक सुरक्षित कपल्स की घोषणा के बाद ही मिस्ट्री बॉक्स खोला जाएगा. प्रोमो में दीक्षा को ओरेकल के सामने देखा गया है, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि हिमांशु और दीक्षा को आइडियल मैच न मानते हुए हिमांशु की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

 

Splitsvilla 16 कब और कहां देखें?


स्प्लिट्सविला सीजन 16 का प्रीमियर 9 जनवरी 2026 को हुआ था. शो के नए एपिसोड हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे प्रसारित किए जाते हैं. दर्शक इसे MTV इंडिया पर टीवी के साथ-साथ जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp