Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा. विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि में बदलने के लिए स्वस्थ भारत आवश्यक है. भारत आज युवाओं का देश है. आनेवाले दिनों में युवा पीढ़ी ही विकसित भारत का नेतृत्व करेगी.
भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आज इसी प्रतिभाओं को विकसित करने का प्रयास प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में चल रहा है. वे गुरुवार को साहेबगंज में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाएं जीत में खुशी और हार में प्रतिस्पर्धा की ताकत देती है.
हर युवा को जीवन को खेल की भांति जीना चाहिए. दैनिक जीवन में भागदौड़ के बीच हर युवा को खेल एवं योग के आत्मसात करने का आह्वान किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment