Jharia : जेयलगोरा स्टेडियम, डिगवाडीह स्टेडियम में दो दिवसीय सांसद खेल मोहत्सव का रविवार 19 मार्च की शाम हर्सोल्लास के साथ समापन हुआ. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, बोकारो विधायक विरंचि नारायण, धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिंफर के डायरेक्टर डॉ एके मिश्र व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह समापन समारोह के गवाह बने. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशानुसार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश में सांसद खेल मोहत्सव का आयोजन हो रहा है. धनबाद के लोगों के लिए यह नया अनुभव रहा. इतना बड़ा आयोजन बिना बाधा के संपन्न होना बड़ी बात है. उन्होंने इसके लिए जिले के लोगों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया.
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की ऊर्जा बढ़ती है. इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए उन्होंने सांसद पीएन सिंह की तारीफ की. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रेलवे का तालाब, शहरियों का कब्जा
[wpse_comments_template]