- बिरसा मुंडा की जन्मभूमि तक पहुंचेगा विकास का संदेश
Ranchi : झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज रांची में राज्य सरकार की ओर से साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
इस साइक्लोथॉन में युवाओं ने बड़े जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया. यह साइकिल रैली इसलिए भी खास है, क्योंकि यह सीधे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु (खूंटी) तक जाएगी. यह रैली झारखंड के संघर्ष और विकास यात्रा को दर्शाती है.

हर गांव-हर व्यक्ति तक विकास का संदेश पहुंचाना लक्ष्य : सुदिव्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने भावुकता और गर्व के साथ कहा कि हमारे पुरखों, जिन्होंने अलग राज्य के लिए संघर्ष करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उनके प्रयासों के कारण आज हम झारखंड को एक युवा और प्रगतिशील राज्य के रूप में देख पा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के हर गांव और हर व्यक्ति तक विकास और समृद्धि का संदेश पहुंचाना है. मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य एक समृद्ध, विकसित और मजबूत झारखंड बनाना है.

Leave a Comment