Ranchi : 15वीं नेशनल सब-जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ आज रांची में एक भव्य समारोह के साथ हुआ. यह प्रतियोगिता 3 जुलाई से 14 जुलाई तक मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के 28 राज्यों से आई 540 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं. आयोजन स्थल पर खेल भावना और उत्साह का अनूठा नजारा देखने को मिल रहा है.
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हॉकी झारखंड की पहचान है. यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अनुभव प्राप्त करने का एक शानदार मंच है. राज्य सरकार खेल के बुनियादी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही झारखंड की अपनी स्वतंत्र हॉकी टीम होगी, जो अन्य राज्यों के लिए नहीं खेलेगी. इसके लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिन्हें शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा.प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में झारखंड, तेलंगाना, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पुदुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, ओडिशा, असम, मणिपुर सहित कुल 28 राज्यों की टीमें शामिल हैं.सब-जूनियर आयु वर्ग की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए करियर की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है