Search

सृष्टि चाईबासा ने मनाया 13वां स्थापना दिवस, जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

Chaibasa : शहर की प्रमुख नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा ने अपने 13वें स्थापना दिवस पर हर वर्ष की तरह इस बार भी सामाजिक दायित्व निभाते हुए जरूरतमंदों के बीच गरम कपड़ों व कंबलों का वितरण किया. कड़कड़ाती ठंड में सड़क किनारे रहने वाले गरीब व असहाय लोगों की मदद के उद्देश्य से यह कार्यक्रम बुधवार देर रात आयोजित किया गया.

 

इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेलवे स्टेशन, गुरुद्वारा रोड, तेलमिल के पास, गाड़ी खाना, बस स्टैंड, सदर बाजार आदि स्थानों में जाकर सड़क किनारे सो रहे लोगों को कंबल दिए. कंबल वितरण के दौरान संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सह कार्यालय सचिव बसंत करवा सहित संस्था के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

 

संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि सृष्टि चाईबासा पिछले कई वर्षों से समाज में जनजागरण और सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय है. उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और जरूरतमंदों की मदद करना है. इसी कड़ी में संस्था समय-समय पर जनहित से जुड़े कई अभियानों में अपनी भागीदारी निभाती आ रही है.

 

गुप्ता ने आगे बताया कि संस्था द्वारा अब तक कई सामाजिक कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं, जिनमें रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान में योगदान, गरीब एवं असहाय मरीजों की सेवा, पुस्तक वितरण, खाद्यान्न वितरण जैसे कार्य प्रमुख हैं. इसके अलावा संस्था समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य भी लगातार कर रही है.

 

स्थापना दिवस के अवसर पर किए गए कंबल वितरण कार्यक्रम से स्थानीय लोगों में संस्था की इस पहल की सराहना भी देखने को मिली. संस्था के सदस्यों ने बताया कि आगे भी इसी तरह समाजसेवा के कार्य निरंतर जारी रहेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp