Search

राजधानी की सड़कों पर उतरे SSP, लोगों से की मास्क लगाने की अपील, फटकार भी लगाई

Ranchi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए SSP सुरेंद्र कुमार झा गुरुवार को खुद राजधानी की सड़कों पर उतरे. इस दौरान एसएसपी ने आम से लोगों से जहां मास्क लगाने की अपील की, वहीं दुकानदारों से भी अपील की कि वह बिना मास्क के किसी को दुकान प्रवेश ना दें. कहा कि खुद को बचाने के लिए हर सतर्कता बरतें और सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन करें. बिना मास्क दिखे लोगों को एसएसपी ने जमकर फटकार लगाई, कहा कि कुछ लोगों की गलती की वजह से दूसरे लोगों को परेशानी हो रही है.

गाइडलाइन का अनुपालन करें: एसएसपी

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा है, कि हमारा समाज भी कठिन दौर से गुजर रहा है. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का इस्तेमाल करें, सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पुलिस फ्रंट लाइन पर खड़ी है. इसे देखते हुए हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी जरूरी है.

संक्रमण से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश

रांची में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी थाना प्रभारियों के साथ ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारियों को उत्साहित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन कराएं. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गली मोहल्ले, सड़क,चौक चौराहों पर मायकिंग कराएं. इसके अलावा एसएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाएं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp