Ranchi : ख्रीस्त राजा पर्व पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में इस बार संत जेम्स चर्च, लालपुर ने बाजी मार ली. आकर्षक झांकी और सजीव प्रस्तुति के दम पर मंडली को 300 में से 249 अंक मिले और वह प्रथम स्थान पर रही. शोभायात्रा में हजारों विश्वासी शामिल हुए थे. जबकि रांची की 17 मंडलियों ने अपनी-अपनी झांकियों और पालकियों के साथ भव्य शोभायात्रा मे पहुंचे थे.
झांकियों के मूल्यांकन के लिए सिस्टर जोबिता बारला, सिस्टर पूनम डुंगडुंग और फादर अजय मिंज को निर्णायक बनाया गया था. ढुमसा टोली को 218 अंक मिले और वह दूसरे स्थान पर रही, जबकि पत्थलकुदवा मंडली 211 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही.
समारोह में रांची आर्चबिशप विसेंट आइंद, फादर आनंद डेविड खलखो, फादर अजित कुमार खेस समेत कई पुरोहित उपस्थित रहे. सभी विजेता और प्रतिभागी मंडलियों को सम्मानित किया गया और उनके उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत भी किया गया. पालकी शोभायात्रा में हिंदपीढ़ी मंडली को 208 अंक तथा फातिमा नगर को 197 अंक मिले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment