Search

सेंट ज़ेवियर्स स्कूल डोरांडा जूनियर सेक्शन ने धूमधाम से मनाया 48वां वार्षिक खेल दिवस

Ranchi : सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, डोरांडा (जूनियर सेक्शन) ने आज अपना 48वां वार्षिक खेल दिवस उत्साह, जोश और शानदार प्रस्तुतियों के बीच वरिष्ठ सेक्शन के मैदान में मनाया.इस वर्ष कार्यक्रम की थीम बियॉन्ड लिमिट्स: व्हेयर होप मीट्स विक्ट्री रखी गई, जिसने पूरे आयोजन में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया.

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, रांची Mr. Ramesh Gholap (IAS) रहे. विद्यालय ने Fr. Ajit Kumar Xess S.J. (प्रोविंशियल, रांची जेसुइट सोसाइटी), Mr. Ritul Munjal (चेयरमैन, फिरयालाल पब्लिक स्कूल) तथा Mr. Ashish Budhiya (DOX अध्यक्ष) का भी हार्दिक स्वागत किया.

 

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण, आकर्षक मार्च-पास्ट और प्रेरक मशाल यात्रा के साथ हुई, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि ने खेल दिवस का औपचारिक उद्घाटन किया. इसके बाद केजी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों ने विविध मास ड्रिल, नृत्य प्रस्तुतियों तथा रोमांचक ट्रैक एवं नॉवेल्टी इवेंट्स से सभी का मन मोह लिया.

 

विभिन्न प्रतियोगिताओं -व्हील बैरो रेस, बोरा रेस, फोड़ो गुब्बारा, कार्डबोर्ड रेस, 50 मीटर एवं 100 मीटर दौड़, तथा कक्षा-वार रिले रेस -में बच्चों ने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों को अभिभावकों की जोरदार तालियों और उत्साहवर्धन ने और हिम्मत दी.

 

प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेंग एस.जे. ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं, जो अनुशासन, आत्मविश्वास और धैर्य का विकास करते हैं. उन्होंने सफल आयोजन के लिए पूरे विद्यालय समुदाय को धन्यवाद दिया.

 

मुख्य अतिथि Mr. Ramesh Gholap ने छात्रों को हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने और निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी.विशिष्ट अतिथि Fr. Ajit Kumar Xess S.J. ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का उदाहरण देते हुए बच्चों को कठिनाइयों से न डरते हुए ऊंचे सपने देखने और उन्हें पूरा करने का संदेश दिया.

 

कार्यक्रम का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहाँ विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. उप-प्राचार्य फादर कुलदीप लिंडा एस.जे. ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.यह वार्षिक खेल दिवस विद्यालय के लिए एक यादगार और प्रेरणादायी अवसर साबित हुआ.

 


प्रतियोगिताओं के परिणाम

मार्च-पास्ट
1st – 5D
2nd – 5A एवं 5B
3rd – 4A

 

ओवरऑल बेस्ट क्लास

ग्रुप A (प्रेप – 2)
1st – 1D
2nd – प्रेप D
3rd – 2C

ग्रुप B (3 – 5)

1st – 4D
2nd – 3B
3rd – 5B

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Athlete)

ग्रुप A: मोहम्मद अर्श (प्रेप D)

ग्रुप B: रियान्श कुमार (5B)

 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp