Search

सदर अस्पताल में मरीजों को परोसा बासी खाना, खाने से किया इनकार

Ranchi: सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्तमान में सदर अस्पताल में कुल 240 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. ऐसे में मरीजों को तीन वक्त का बेहतर और गुणवत्ता युक्त भोजन देने की व्यवस्था की गई है. लेकिन आज सदर अस्पताल में सुबह का नाश्ता बासी परोस दिया गया.

सुबह के नाश्ते में दिये गए पोहे से आ रही थी बदबू

सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के साथ अस्पताल में ड्यूटी कर रहे लोगों को सुबह के नाश्ते में पोहा दिया गया. मरीजों के साथ ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को जब नाश्ता मिला तो लोग खाने के लिए पैकेट को खोले. जिसके बाद नाश्ते के पैकेट में दिये गए पोहे से दुर्गंध आ रहा थी.

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ऐसा खाना

वहीं सदर अस्पताल में कार्यरत कुछ लोगों ने कहा कि गर्मी के समय में खाना सप्लाई करने वाली कंपनी रात को ही पैकेट तैयार कर देती है. जिस कारण सुबह में नाश्ते से दुर्गंध आती है. इसे खाना उचित नहीं है. महामारी के इस दौर में ऐसा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp