Thiruvananthapuram : दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहार वैश्विक अयप्पा संगमम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के केरल सरकार के फैसले पर हंगामा मचा हुआ है.
INDI alliance parties like Cong, @cpimspeak and DMK @arivalayam going to a Sabarimala program is as unreal as Hitler celebrating jews, Rahul Gandhi speaking the truth, Osama bin laden becoming an apostle of peace, Hamas/jamaat Islami respecting people of other faiths, Cong/INDI… pic.twitter.com/WFsDK6VkAi
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@RajeevRC_X) August 23, 2025
भाजपा ने केरल सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि केरल सरकार का यह निर्णय उसी तरह का है, जैसे यहूदियों को सम्मानित करने के लिए हिटलर को आमंत्रित किया जाये. बता दें कि कार्यक्रम 20 सितंबर को पठानमथिट्टा में आयोजित हो रहा है.
भाजपा नेताओं ने राज्य की पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने स्टालिन को आमंत्रित कर पाखंड और हिंदू आस्था का अपमान किया है. भाजपा ने याद दिलाया कि जब डीएमके में उनकी पार्टी के सहयोगियों ने हिंदू धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, तब स्टालिन ने चुप्पी साध ली थी.
याद करें कि सीएम स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से की थी.
केरल सरकार के फैसले पर केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने चेताया दी कि अगर स्टालिन और केरल CM पिनाराई विजयन हिंदुओं और अयप्पा भक्तों से माफ़ी नहीं मांगेंगे तो पार्टी उनकी उपस्थिति का विरोध करेगी. राजीव चंद्रशेखर ने केरल सीएम पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहले भीसबरीमाला में भक्तों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
जान लें कि वैश्विक अयप्पा संगमम का आयोजन रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार किया जा रहा है. संगमम में कर्नाटक और तेलंगाना के मंत्री, केरल के मंत्री, विपक्षी नेता सहित अन्य शिरकत करेंगे. अयप्पा संगमम का आयोजन त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड और केरल सरकार मिलक कर रहे हैं. तमिलनाडु CM एमके स्टालिन कार्यक्रम के में मुख्य अतिथि होंगे. और केरल के मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment