Lagatar desk : गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में आज धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी हर साल इस पावन अवसर को बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. तो वहीं इस बार सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला और एक्ट्रेस बिपाशा बसु की बेटी देवी ने. दोनों के क्यूट वीडियोज ने फैंस का दिल जीत लिया है और अब ये तेजी से वायरल हो रहे हैं.
बिपाशा बसु की बेटी देवी का क्यूट वीडियो
बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह छोटी सी गणपति मूर्ति बनाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में देवी ने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है और बेहद प्यारी लग रही हैं. बिपाशा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, गणपति बप्पा मोरया.फैंस और सेलेब्स ने इस वीडियो पर खूब प्यार लुटाया है. एक्टर अहान पांडे की मां डीन पांडे ने लाल दिल वाला इमोजी शेयर किया, जबकि फैंस ने कमेंट्स में लिखा - सबसे प्यारा छोटा कलाकार .हैप्पी गणेश चतुर्थी
गोला के वीडियोज ने जीता फैंस का दिल
वहीं कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का बेटा गोला भी इस खास मौके पर चर्चा में है. गोला के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.एक वीडियो में भारती और हर्ष डांस करते नजर आ रहे हैं, जबकि गोला ढोल पर बैठा हुआ है. दूसरे वीडियो में गोला खुद ढोल बजाता दिख रहा है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
फैंस ने गोला के वीडियोज पर जमकर रिएक्शन दिए -एक फैन ने लिखा, गणपति बप्पा मोरया .दूसरे ने कहा, मुझे पसंद है कि भारती उसे बचपन का पूरा आनंद लेने देती हैं और उसे 'सेलेब्रिटी बच्चा' नहीं बनने देतीं .कई यूज़र्स ने दिल और फायर इमोजी के साथ प्यार जताया.
बच्चों की मासूमियत से सजी गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी जैसे पारंपरिक पर्व पर बच्चों की मासूम भागीदारी ने सोशल मीडिया को भावनाओं से भर दिया है. देवी और गोला की ये झलकियां साबित करती हैं कि त्यौहारों की खुशियों में जब बच्चों की मुस्कान जुड़ जाए, तो वह और भी खास बन जाते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment