Search

केसी वेणुगोपाल से मिले प्रदेश कांग्रेस के MLA व मंत्री, कहा- हम महागठबंधन के साथ, कोई मतभेद नहीं

Ranchi : अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव सह संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल के साथ सोमवार को दिल्ली में झारखंड कांग्रेस विधायकों एवं मंत्रियों के साथ बैठक हुई.

 

बैठक में तमाम विधायकों ने पूरी एकजुटता के साथ यह बताया कि हम महागठबंधन के साथ, किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है. संगठन महामंत्री ने जनता की समस्याओं को लेकर प्रखर रहने की बात तमाम विधायकों एवं मंत्रियों से कही.

 

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राज्य में चल रहे संगठन सृजन अभियान को लेकर संगठन प्रभारी को तमाम बातों से अवगत कराया. कहा कि राज्य के तमाम प्रखंडों में हम बीएलए बनाने की शुरूआत कर चुके है और कई जिले में बीएलए का पूर्ण रूप से बना लिया गया. साथ ही ग्राम पंचायत कमिटी, वार्ड कमिटी का गठन भी जोरों से चल रहा है.

 

एकजुटता के साथ सभी विधायक काम करे- केसी वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल ने झारखंड की रैली में जबरदस्त उपस्थिति पर प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम लोगों को बधाई दी. कहा कि एकजुटता के साथ सभी विधायक काम करें, मंत्रीगण जनता की समस्याओं के निदान के लिए संजीदा रहें.

 

जिस प्रकार भाजपा द्वारा सरकार को अस्थिर करने का प्रयास अफवाहों द्वारा किया जा रहा है इसके लिए एकजुटता के साथ तमाम लोगों रहना होगा, क्योंकि वोट चोरी के अलावा देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेवारी कांग्रेस की है. इसको मजबूती तभी मिलेगी जब हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निष्पादन करें.
 

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस के स्थायी आमंत्रित सदस्य और झारखंड प्रभारी के राजू, सहप्रभारी डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, मंत्री राधा कृष्ण किशोर, डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक- डॉ रामेश्वर उरांव, कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, रामचंद्र सिंह, सोना राम सिंकू, भूषण बाड़ा, ममता देवी, सुरेश बैठा, नमन विक्सल कोनगाडी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp