Search

आदित्यपुर–टाटानगर रेलवे लाइन बना नशे का अड्डा,रेल प्रशासन से कार्रवाई की मांग

Jamshedpur: आदित्यपुर और टाटानगर के बीच बन रही तीसरी रेलवे लाइन अब नशे की समस्या को लेकर चर्चा में है. वहां के लोगों का कहना है कि यह इलाका धीरे-धीरे नशेड़ियों का ठिकाना बनता जा रहा है. खरकाई ब्रिज के पास से लेकर जुगसलाई तक शाम ढलने के बाद कई लोग रेलवे ट्रैक के आसपास इकट्ठा हो जाते हैं और ये लोग खुलेआम नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. कुछ लोग सीधे रेलवे पटरी पर बैठ जाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीसरी लाइन अंडर कंस्ट्रक्ट होने की वजह से वहां निगरानी कम है. इसी का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व वहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में जब इस लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ेगी, तब यह स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है.

 

झारखंड रेल यूजर्स ने रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल से इस मामले में तुरंत कदम उठाने की मांग की है. संगठन ने कहा है कि इलाके में नियमित गश्त, रोशनी की बेहतर व्यवस्था और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है.
उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो रेलवे संपत्ति को नुकसान होने के साथ-साथ किसी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp