Ranchi : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद से रांची लौटे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित बैठक बेहद सकारात्मक रही. इसमें प्रदेश कांग्रेस की गतिविधियों की सराहना की गई.
शीर्ष नेतृत्व ने ये दिए निर्देश
• संगठन, कार्यकर्ताओं और जनता को प्राथमिकता: केंद्रीय नेतृत्व ने सभी मंत्रियों और विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संगठन, कार्यकर्ताओं और जनता को प्राथमिकता देते हुए काम किया जाए.
• नियमित बैठकें: समय-समय पर ऐसी बैठकें होती रहेंगी ताकि राज्य और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय बना रहे.
• मंत्री जिलों में जनता दरबार लगाएंगे: अब राज्य के मंत्री जिलों में नियमित रूप से जनता दरबार भी लगाएंगे, ताकि लोगों की समस्याएं सीधे सुनी और हल की जा सकें.
2 अगस्त को राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस ने दो अगस्त को राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, जिसमें ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत तक बढ़ाने, ओबीसी मंत्रालय का गठन और आरक्षण की अधिकतम सीमा में वृद्धि की मांग की जाएगी. इसके अलावा आगामी 25 जुलाई को दिल्ली में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है.