Ranchi : प्रदेश कांग्रेस वोट अधिकार यात्रा में ताकत झोंकेगी. इस यात्रा में कांग्रेस कोटे के मंत्री, विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संविधान प्रदत्त मताधिकार की सुरक्षा एवं जागरूकता के उद्देश्य से ‘वोट अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे.
यात्रा के लिए 19 अगस्त को प्रातः 6:30 बजे रांची से प्रस्थान किया जाएगा तथा लगभग 8:30 बजे बरही चौक पर पहुंचा जाएगा. 9.00 बजे बिहार के गया जिले में वोट अधिकार यात्रा में शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि यह यात्रा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है तथा इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा.
क्या है कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत की है. यह 16 दिवसीय यात्रा लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 20 से अधिक जिलों से गुजरेगी. यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में हेराफेरी को उजागर करना और चुनाव आयोग से स्वच्छ मतदाता सूची की मांग करना है.
क्या है यात्रा का उद्देश्य
• मतदाता सूची में हेराफेरी को उजागर करना
• चुनाव आयोग से स्वच्छ मतदाता सूची की मांग करना
• नागरिकों को ‘वोट चोरी’ रोकने और चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग करने के लिए प्रेरित करना
Leave a Comment