Search

राज्य खाद्य व असैनिक आपूर्ति निगम ने जारी की निविदा, बोली की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

Ranchi: झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (JSFCSC) ने खाद्यान्नों के परिवहन और आंतरिक लेखा परीक्षा के लिए निविदा जारी की है. निगम की ओर से जारी जानकारी के अनुसार बोली जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है.

 

निविदा से जुड़ी प्रमुख बातें

बोली जमा करने का तरीका – ऑफलाइन, सीलबंद लिफाफे में, JSFC भवन, कडरू, मेन रोड, रांची – 834002 में जमा करनी होगी.
दस्तावेज की शर्तें – सीए फर्म को 1 जुलाई 2025 तक का या ICAI द्वारा जारी नवीनतम फर्म गठन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
आंतरिक लेखा परीक्षा का दायरा – 24 जिला कार्यालयों तथा JSFC एवं CSCL मुख्यालय की ऑडिट शामिल होगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp