Search

राज्य स्थापना दिवसः जिला मुख्यालयों के कार्यक्रम के लिए प्रभारी मंत्री घोषित, दो कैबिनेट मंत्री का नाम ही गायब

Ranchi :  राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रभारी मंत्री घोषित कर दिए गए हैं. इसका आदेश मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने जारी कर दिया है. लेकिन इसमें गौर करने वाली बात यह है कि इस सूची में  कांग्रेस कोटे से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और राजद कोटे से श्रम व उद्योग मंत्री संजय यादव का नाम ही नहीं है. इन दोनों मंत्रियों का नाम नहीं होने पर सिय़ासी गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई है. इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. 

 

इन्हें घोषित किया गया है प्रभारी मंत्री


जारी आदेश के अनुसार मंत्री दीपक विरूवा को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा), मंत्री चमरा लिंडा को गुमला, मंत्री इरफान अंसारी को जामताड़ा, मंत्री हफीजूल हसन को देवघर, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा मंत्री योगेन्द्र प्रसाद को बोकारो मंत्री सुदिव्य कुमार को गिरिडीह. और मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को लोहरदगा का प्रभारी मंत्री घोषित किया गया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp