Ranchi : झारखंड सरकार ने सरकारी कर्मियों की पदोन्नति प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और तेजी से पूरा करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब ऑनलाइन निगरानी स्वच्छता प्रमाण पत्र की व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे प्रमोशन प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब नहीं होगा. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में सभी विभागों को इस सिस्टम को लागू करने के निर्देश दिया गया है.
ऑनलाइन निगरानी स्वच्छता प्रमाण पत्र की व्यवस्था
- विजिलेंस क्लीयरेंस इंफोरमेशन सिस्टम : कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने एचआरएमएस के तहत विजिलेंस क्लीयरेंस इंफोरमेशन सिस्टम विकसित किया है.
- ऑनलाइन प्रमाण पत्र: इस प्रणाली के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन निगरानी स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा.
क्या होगी पदाधिकारियों और विभाग की जिम्मेवारी
- पदाधिकारियों की जिम्मेदारी: पदाधिकारियों का यह कर्तव्य होगा कि वे अपनी पदस्थापन संबंधी विवरणी को एचआरएमएस में अद्यतन रखें.
- विभाग की जिम्मेदारी: विभाग का भी यह दायित्व होगा कि वे अपने पदाधिकारियों की पदस्थापन संबंधी विवरणी को इस प्रणाली में अद्यतन कराएं.
- पारदर्शिता और तेजी: इस प्रणाली से पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी आएगी, जिससे कर्मियों को समय पर पदोन्नति मिल सकेगी.
                
                                        
                                        
Leave a Comment