Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में पुराने मतदाता सूची से होने वाले निकाय चुनाव पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि जानकारी मिल रही है कि झारखंड में नगर निकाय का चुनाव अक्टूबर 2024 की मतदाता सूची के आधार पर कराए जाने की तैयारी है.
नगर निकाय चुनाव उसी वोटर लिस्ट से होगा, जिससे विधानसभा चुनाव हुए थे. यानी 1 अक्टूबर 2024 से पहले जुड़े वोटर ही वोट कर सकेंगे. इस स्थिति में पिछले 15 महीनों में मतदाता सूची में शामिल हुए नए मतदाता और वे मतदाता जिन्होंने अपना नाम एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराया है, नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे.
मतदाता सूची का वार्षिक व अर्द्धवार्षिक पुनरीक्षण नियमित रूप से होता है
मरांडी ने कहा कि यह सर्वविदित है कि मतदाता सूची का वार्षिक व अर्द्धवार्षिक पुनरीक्षण नियमित रूप से होता है. इसके बावजूद यदि पुरानी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराए जाते हैं, तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत होगा.
लोकतंत्र में मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित रखना गंभीर अन्याय है. राज्य सरकार से मांग है कि नगर निकाय चुनाव अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर कराए जाएं, ताकि शहर की सरकार चुनने की प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment