Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अधीन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में खेलो झारखंड कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक एवं बालिका क्रिकेट की खुली चयन प्रक्रिया 12 नवंबर 2025 (मंगलवार) को साउथ रेलवे कॉलोनी मैदान, चुटिया, रांची में सुबह 8 बजे से आयोजित होगी.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के लिए 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके आधार पर झारखंड की अंतिम टीम का गठन होगा. यह टीम राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता (SGFI) में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी.
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2007 या उसके बाद की होनी चाहिए. खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंक पत्र और बोनाफाइड प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है. रिपोर्टिंग सुबह 7 से 8 बजे तक होगी.ट्रायल लेदर बॉल से खेला जाएगा, इसलिए खिलाड़ियों को अपना पूरा क्रिकेट किट और सफेद यूनिफॉर्म में आना आवश्यक है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment