Ranchi : राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. 11 से 16 नवंबर तक राजधानी रांची में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन्हीं तैयारियों के तहत 11 नवंबर को मोरहाबादी मैदान से मेन रोड तक मैराथन रन का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने 11 नवंबर को वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही आज नगर निगम की टीम ने मोरहाबादी और मेन रोड इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
अभियान के दौरान सड़कों के किनारे खड़े ठेला, खोमचा और अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को जब्त किया गया. वहीं, जिन दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर रखा था, उन्हें आखिरी चेतावनी दी गई.अधिकारियों ने बताया कि बार-बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद कुछ लोग सड़क पर अतिक्रमण कर ट्रैफिक में बाधा डालते हैं. अब आगे से ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment