Search

राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का कल से आगाज, उद्घाटन समारोह 17 जुलाई को

Ranchi: झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल, 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता प्रैक्टिस मैदान, खेलगांव रांची और बीआईटी मेसरा के मैदानों में आयोजित होगी.

 

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 17 जुलाई को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव रांची में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा.
यह प्रतियोगिता न सिर्फ राज्य के उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रदर्शन का अवसर देगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी.

Follow us on WhatsApp