Search

रांची : JSLPS और ग्रांट थॉर्नटन भारत के सहयोग से राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

  • महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की दिशा में नई पहल

Ranchi : महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और समुदाय के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) और ग्रांट थॉर्नटन भारत के सहयोग से आज रांची के चाणक्य बीएनआर होटल में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई.

 

कार्यशाला का विषय था Building Synergy: Orientation of DDCs & Asset Repurposing for Community Growth. जिसका मतलब है एक साथ मिलकर काम करना और सामुदायिक विकास के लिए संसाधनों का बेहतर उपयोग करना.

 

इस दौरान राज्य के सभी जिलों के उप विकास आयुक्त (DDC), जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM), JSLPS के अधिकारी और महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियां उपस्थित थी.

 

कार्यक्रम का शुभारंभ JSLPS के मुख्य कार्यपालक अधिकारीअनन्या मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में सामुदायिक संस्थाओं को मजबूत करने और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए एसेट रिपर्पोजिंग मॉडल एक उपयोगी कदम है और अब जरूरत है कि इसे सभी जिलों में लागू किया जाए जिससे अधिक से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें.

 

ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP के पार्टनर चिराग जैन ने बताया कि गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से इस पहल के तहत खाली सरकारी परिसंपत्तियों को महिला उद्यमियों को उपयोग हेतु दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और आय के अवसर बन रहे हैं.

 

कार्यशाला में Agriculture Infrastructure Fund (AIF), PM Formalization of Micro Food Processing Enterprises (PMFME) और MSME RAMP Programme जैसी योजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी दी गई. विशेषज्ञों ने बताया कि इन योजनाओं से महिला उद्यमियों और सामुदायिक समूहों को पूंजी, प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता मिल सकती है.

 

महिला समूहों की दीदियों ने बताया कि उन्हें सरकारी परिसंपत्तियां मिलने के बाद अपने छोटे व्यवसायों का विस्तार करने और अन्य महिलाओं को रोजगार देने का अवसर मिला है.

 

कार्यशाला में प्रतिभागियों ने सुझाव दिया कि एसेट रिपर्पोजिंग मॉडल को राज्य की नीति में शामिल किया जाए ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक समुदायों तक पहुँच सके.

 

कार्यक्रम का सफल संचालन JSLPS और ग्रांट थॉर्नटन भारत की टीमों ने साथ मिलकर किया. समापन के दौरान में GT भारत के कार्यकारी निदेशक रिशु रवि ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि यह पहल झारखंड में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल बनेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp