Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया रोड के समीप सोमवार को ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग शॉर्ट सर्किट से लगी और कुछ ही मिनटों में भयावह रूप ले लिया. ट्रांसफार्मर के आसपास लगे सभी केबल वायर जलकर राख हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को दी. सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था.
विद्युत कर्मी संतोष मंडल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और ट्रांसफार्मर का तेल रिसने लगा. इससे आग और फैल गई. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली बहाल करने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment