Ranchi: झारखंड में मौसम बदलने लगा है और ठंड महसूस की जा रही है. राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
रविवार की तुलना में सोमवार को रांची का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. रविवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री था, जो सोमवार को घटकर 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जमशेदपुर में तापमान 22.5 से गिरकर 20 डिग्री, डालटेनगंज में 21.3 से गिरकर 18.5 डिग्री, बोकारो में 22.2 से गिरकर 19.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, चाईबासा में तापमान 20.4 डिग्री से बढ़कर 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
सोमवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह हल्की ठंड का अहसास हुआ, हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप में गर्मी महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने की संभावना है.



Leave a Comment