Search

रांची : NSS स्वयंसेवक आराधना कुमारी ने गुमशुदा बच्चे को परिवार से मिलवाया

Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय रांची की एनएसएस स्वयंसेवक आराधना कुमारी ने एक तीन वर्षीय गुमशुदा बच्चे को उसकी मां से मिलवाया. जब आराधना कुमारी (हिंदी विभाग), पिस्का मोड़ स्थित फैशन सिटी मॉल के पास से गुजर रही थीं.

 

तभी उन्हें सड़क किनारे एक तीन वर्ष का बच्चा मिला जो अपने घर से लगभग 1000 मीटर दूर भटक आया था. पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम अर्चित और पिता का नाम राजू बताया.

 

आराधना ने अपने एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अनुभव चक्रवर्ती और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी. तत्पश्चात उन्होंने बच्चे को सुखदेव नगर थाना ले जाकर पुलिस को जानकारी दी.

 

आराधना की पहल पर एनजीओ 'सार्थक' को भी सूचित किया गया. पुलिस, सोशल मीडिया और एनएसएस टीम के सहयोग से बच्चे की तस्वीरें प्रसारित की गईं. सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द करने का निर्णय लिया.

 

आराधना और उनके सहपाठी विष्णु कुमार महतो स्वयं बच्चे को संस्थान तक छोड़ने पहुंचे. तभी एएसआई का फोन आया कि बच्चे की मां ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद बच्चे को सुरक्षित उसकी मां के हाथों में सौंप दिया गया.

 

महाविद्यालय प्रशासन ने आराधना और विष्णु कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल एक बच्चे की जान बचाई, बल्कि समाज में मानवता और जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp