Search

धनबादः मुखिया पति पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

Dhanbad : बाघमारा थाना क्षेत्र में मुखिया पति शंकर बेलदार पर फायरिंग के मामले में फरार कुख्यात अपराधी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 7.65 एमएम की देसी पिस्टल व दो जिंदा गोली बरामद की है. यह जानकारी बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने मुखिया पति पर फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.


 बरामद हथियार मामले में उसके खिलाफ बाघमारा थाना में कांड संख्या 71/2025  (3 नवंबर 2025) के तहत नया मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु तेलोटांड़ का निवासी है. उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, उगाही, धमकी देने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं.


गौरतलब है कि पिछले 25 अगस्त को मुखिया पति शंकर बेलदार पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी. इस संबंध में बाघमारा थाना कांड संख्या 57/2025 दर्ज किया गया था. घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp