Hazaribagh : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र हजारीबाग जिला प्रशासन ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसी शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चौपारण थाना क्षेत्र के बिहार सीमा से सटे गोरमोरवा व मूर्तिया के जंगलों व नदी किनारे अवैध महुआ शराब बनाने वालों के ठिकानों पर धावा बोला गया.
यह अभियान चोरदाहा चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम व बिहार मद्य निषेध विभाग, गया की टीम ने संयुक्त रूप से चलाया. ड्रोन कैमरे की मदद से घने जंगलों में संचालित 6 अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इन अवैध शराब भट्ठियों से 3800 किलो जावा महुआ, शराब बनाने की सामग्री व उपकरण नष्ट किए गए. 230 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की गई. इस धंधे में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
इस अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक (मद्य निषेध विभाग, गया) अभय कुमार, तकनीकी टीम से उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह व होमगार्ड के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment