Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि विभाग में ऐसा क्या चल रहा है कि विधानसभा के वरीय सदस्य होने के बावजूद उन्हें मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. राय ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर दवाओं की खरीद में पारदर्शिता लाने और सभी दवाओं की खरीद निविदा के माध्यम से करने की मांग की है. उन्होंने यह भी मांग की कि विभाग द्वारा गठित त्रिसदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट उन्हें तत्काल उपलब्ध कराई जाए.
सरयू राय ने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्होंने विधानसभा में दवा खरीद में अनियमितताओं से संबंधित कई प्रश्न पूछे थे. सरकार ने जांच समिति गठित करने की बात कही थी, परंतु एक वर्ष बाद भी समिति की रिपोर्ट न तो उन्हें दी गई और न ही विधानसभा सचिवालय को. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा केंद्र सरकार के लोक उपक्रमों से ऊंची कीमतों पर दवा खरीदने का निर्णय पारदर्शी नहीं है. अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी दवाओं की खरीद निविदा प्रक्रिया से होनी चाहिए, ताकि सरकार को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल सकें.
विधायक राय ने सवाल उठाया कि जब विभाग ने जांच समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने की पुष्टि खुद सदन में की है, तो उसे सार्वजनिक करने में हिचक क्यों? उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें, जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कराएं और दवा खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह निविदा आधारित व पारदर्शी बनाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment