Ranchi: जेएमएम के महासचिव विनोद पांडेय ने चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना पर भाजपा के राज्यव्यापी धरना को निर्लज्ज राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा बच्चों की मौत जैसी दुखद घटना पर भी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है.
पांडेय ने बताया कि जैसे ही मामला सामने आया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग को उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी को भी बख्शेगी नहीं.
झामुमो महासचिव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा की जिम्मेदार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार है. वर्षों तक भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को बढ़ावा दिया गया. अब जब मौजूदा सरकार सुधार के प्रयास कर रही है, भाजपा अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने में जुटी है.
पांडेय ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए कि वे इस त्रासदी को राजनीतिक मंच बना रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि भाजपा शासन में जब दर्जनों ब्लड बैंक बिना लाइसेंस के चल रहे थे, तब मरांडी कहां थे.
उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने ब्लड बैंकों की सख्त मॉनिटरिंग शुरू कर दी है और दोषियों को जेल भेजने में कोई ढिलाई नहीं होगी. कुछ पदाधिकारियों को निलंबित भी किया गया है. पांडेय ने कहा कि भाजपा का मकसद सिर्फ झूठ फैलाना है, जबकि राज्य सरकार पारदर्शी जांच कराकर सच्चाई जनता के सामने लाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment